Wednesday, November 18, 2009

Is she a relevant middle path?

I am getting interested in Elinor Ostrom for some time after reading a piece in The Hindu. She has taken a position which is neither on the right nor on the left but still makes a lot of sense. I think she needs to be taken a bit seriously and the additional reason is that she has won this year's Noble Prize in Economics but the great reason is that she is the first Political Scientist to win an award in Economics of this stature.

4 comments:

anilpandey said...

सर,
क्लासरूम के लेक्चर्स -३ " को आज हमने सुना , बहुत ही अच्छा लगा । पर क्योंकि हमने कुछ ठीक इन दिनों नहीं किया इसलिए आपके सामने आने से डर सा लगता है । दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश न ले सकने के बाद मैंने आपसे ...... फ़िर दुबारा बात नहीं की । पर सर आज लेक्चर सुनकर और लाल्टू जी के ब्लॉग पर आपकी टिपण्णी पढ़ कर आँखें सजल हो आयी । ये तो उस विद्यार्थी का सौभाग्य है जिसको आप जैसा गुरु मिले । दुर्भाग्य तो हमारा है की हम पाकर भी ......... पर सर उसमें तो हमारा कोई दोष नहीं न था । था तो बस इतना ही की मैं परम्पराओं का पालन करता रहा और अंततः वही हुआ जो आप कभी भी हमसे आशा नहीं किए थे । सर , आज मैं ... बहुत दुखी हूँ । बहुत परेसान हूँ , इसलिए नहीं की कोई समस्या है पर वह समस्या ही तो है की आप से इतने दिन बात किए हो गया और आज मन भी कर रहा है तो ..... ब्लॉग पोस्ट कर रहा हूँ । पर क्या आप हमें माफ़ करेंगे ?

Prakash Kashwan said...

You may also like to read this
http://www.indiatogether.org/2009/nov/opi-ostrom.htm

Umesh Bawa said...

ELINOR OSTROM's WORKING TOWARDS "GOVERNING THE COMMOMS" .pdf download...




PLZ HAVE RIGHT CLICK ON MOUSE...

Umesh Bawa said...
This comment has been removed by the author.